Home जीवनी बॉलीवुड अभिनेत्री Hina Khan wiki in hindi (हिना खान जीवन परिचय)

Hina Khan wiki in hindi (हिना खान जीवन परिचय)

0
hina-khan-picture-

हिना खान एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है,जो मुख्यरुप से टेलीवीजन में काम करती है। उन्होंनें अपनी पहचान वर्ष 2009 में एक धारावाहिक टेलीविजन शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से की। जिसमें वह अक्षरा नाम की मुख्य भूमिका में दिखाई दी। उसके बाद कई अन्य धारावाहिक में काम की,जैसे- चाँद छुपा बादल में, और  सपना बाबुल का.. बिदाई। हिना खान बिग बॉस सीजन 11 के रियलिटी शो में भाग ली थी। थी। हिना खान वर्ष 2013 में टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन की सूची में शामिल हुई थी।

हिना खान जीवन – परिचय (Hina Khan Biography )

हिना खान का जन्म एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में 2 अक्तूबर 1986 को श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में हुआ था। वह वर्ष 2009  में कर्नल सेंट्रल अकादमी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गुडगाँव दिल्ली से एमबीए की डिग्री प्राप्त की, उसके बाद उन्होंने एयर होस्टेस कोर्स के लिए आवेदन की थी परन्तु उस समय मलेरिया बुखार के कारण इसमें भाग नहीं ले पाई। तो फिर आगे उन्होनें अभिनय के क्षेत्र में आगे करियर को बढ़ाने की कोशिश की। इनका धर्म इस्लाम है। हिना खान की लम्बाई 5 फीट 4 इंच है और इनका वजन लगभग 55 किलोग्राम तक है। इनकी आँखों का रंग गहरा भूरा है और बाल का रंग काला है।

हिना खान का परिवार- (Hina Khan Relatives and FAMILY DETAILS)

हिना खान का शिक्षा- (Hina Khan EDUCATIONAL QUALIFICATION)

हिना खान वर्ष 2009  में कर्नल सेंट्रल अकादमी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गुडगाँव दिल्ली से एमबीए की डिग्री प्राप्त की

हिना खान का करियर– (Hina Khan Career)

हिना खान ने अपनी एमबीए कि पढ़ाई पूरी करने के बाद, वर्ष 2009 में एक टेलीविजन शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा नामक मुख्य भूमिका से अपने अभिनय के क्षेत्र में करियर शुरु की। उसके बाद फिर वर्ष 2017 में फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी 8 में एक प्रतियोगी के रुप में भाग ली, जिसमें वह 1 रनरअप रही। उसके बाद  बिग बॉस सीजन 11 के रियलिटी शो में भाग ली थी, जिसमें फर्स्ट रनअप रही थी। फिर वर्ष 2018 में एक छोटी फिल्म स्मार्टफोन में सुमन की भूमिका में दिखाई दी। हिना खान अभिनय के क्षेत्र में वर्ष 2009 से अभी तक सक्रिय है।

हिना खान का फिल्मोग्राफी-(Hina Khan Filmography)

वर्षफिल्म का नामभाषा
2018स्मार्टफोनहिन्दी
2020हैक्डबॉलीवुड
2020लाइन्स

हिना खान का टेलीवीजन शो- (Hina Khan TV shows)

वर्षसीरियल का नामचैनल
2009-2016ये रिश्ता क्या कहलाता हैस्टार प्लस चैनल पर
2017फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी -8कलर टीवी पर
2017-2018बिगबॉस सीजन 11कलर टीवी पर
2018-2019कसौटी जिन्दगी केस्टार प्लस पर

हिना खान अवार्डस् – (Hina Khan Awards)

वर्ष 2014 में हिना खान को सर्वश्रेष्ठ टेलीवीजन अभिनेत्री के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता रही।

हिना खान बिवाद- (Hina Khan Controversies)

हिना खान सोशल मीडिया (Hina Khan Social Media)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version